मजदूरों की राह देख रहे उनके परिजन

उत्तरकाशी। सुरंग में फंसे हुए मजदूरों का परिवार उनकी राह देख रहा है। इन्हीं में से मजदूरों के परिवार का सदस्य इंद्रजीत कुमार ने कहा कि मेरे दो परिचित लोग सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं। मेरा भाई और दूसरा रिश्तेदार है। अधिकारी जो कह रहे हैं वह सच है। मैं लगभग 6 बजे सुरंग के अंदर गया था और हमारी बात हुई थी। अब इंतजार उनके बाहर आने का है।अपर सचिव तकनीकी, सड़क एवं परिवहन महमूद अहमद ने कहा कि अगर कोई बड़ी घटना नहीं होती तो जल्द ही अच्छी खबर आ सकती है। उन्होंने कहा कि अगर कोई रुकावट नहीं आई तो बुधवार रात या गुरूवार सुबह कोई बड़ी खबर मिल सकती है। मलबे के साथ एक लोहे की रॉड भी आई है. खुशी की बात है कि ये लोहा पाइपलाइन बिछाने के बीच में हमारे लिए कोई समस्या पैदा नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *