सतपुली महाविद्यालय के छात्रों ने नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता रैली निकाली

सतपुली। राजकीय महाविद्यालय सतपुली में नशा मुक्ति अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को एंटी ड्रग्स विषय के रूप में फिल्म के माध्यम से जागरूक किया गया। वहीं नगर पंचायत सतपुली ने बाजार में रैली निकालकर नशामुक्ति को लेकर लोगों को जागरूक किया।
राजकीय महाविद्यालय सतपुली के छात्र छात्राओं को महाविद्यालय की ओर से नशा मुक्ति अभियान के तहत महाविद्यालय में प्रोजेक्टर के माध्यम से ड्रक्स विषय पर फिल्म दिखाकर जागरूक किया गया। जिसके बाद छात्र-छात्राओं ने सतपुली नगर क्षेत्र में महाविद्यालय प्रांगण से रैली आरंभ कर नारों और स्लोगन के माध्यम से मुख्य बाजार से होते हुए एसबीआई तिराहे तक लोगों को नशे की बुराइयों और उससे होने वाले दुष्प्रभाव के लिए जागरूक किया। प्रभारी प्राचार्य डॉ पूजा ध्यानी ने बताया कि एंटी ड्रग्स जागरूकता रैली का मुख्य प्रयोजन जनसाधारण और छात्र-छात्राओं में फैलती नशे की आदतों को समाप्त करना है । हम उन्हें इस हेतु प्रेरित करने का प्रयास कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक डॉ दीप्ति माहेश्वरी सहित समस्त महाविद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे ।