ग्रामीणों के आक्रोश के बाद एसएसआई को हटाया

सितारगंज। सड़क हादसे में हुई मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद उपजा आक्रोश अभी तक नहीं थमा है। युवक की मौत के दूसरे दिन भी सितारगंज कोतवाली के बाहर शव रखकर आक्रोशित ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्वजनों को समझाकर शव का अंतिम संस्कार करने के लिए राजी किया। वहीं, ग्रामीणों की मांग पर एसएसपी ने कोतवाल और एसएसआई हटा दिया है। ग्रामीण इन पर मामले में कार्रवाई न करने का आरोप लगा रहे थे।दरअसल, हल्दवा निवासी मृतक युवक के दादा मुन्नालाल ने आरोप लगाया था कि 14 नवंबर को उनका पोता अरुण पुत्र कृष्णपाल साथी अजय के साथ बाइक से जा रहे थे। तभी उनकी बाइक असंतुलित होकर किसी व्यक्ति से टकरा गई। इस दौरान कुछ लोगों ने अरुण और अजय के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में अरुण जख्मी हो गया, जिसके बाद उसे हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी रविवार को मौत हो गई।