शरीफ से संतोष बन युवती से बनाए संबध,मामला दर्ज

रुद्रपुर। चैकी रम्पुरा क्षेत्र में लव जिहाद का मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। महिला विवेचक पीडिता को मेडिकल परीक्षण कराने के बाद कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही। यूपी निवासी युवती ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा गया कि यूपी के जिला शाहजहांपुर निवासी शरीफ ने संतोष सक्सेना बन कर उसे फंसा लिया और यहा भदईपुरा में किराए पर रह कर उससे जबरदस्ती शारीरिक संबंध बना लिए। बताया कि विरोध करने पर उससे मारपीट की। उसे जान से मारने की भी धमकी दी गई। पीडिता ने पुलिस से मदद गुहार लगाते हुए युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। विवेचना महिला एसआई नेहा राणा को दी गई है। उन्होंने बताया कि जांच में लव जिहाद का सामने आया तो आरोपी पर धारा बढ़ाई जाएगी। पीडिता करा मेडिकल परीक्षण करा कर कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि दो दिन पहले हिन्दू वादी संगठनों ने इस मामले को पकड़ा था। इसके बाद पुलिस हरकत में आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *