फर्जी डिग्री मामले में पुलिस को सरगना की तलाश
रुद्रपुर। फर्जी डिग्री और डिप्लोमा का भंडाफोड़ मामले में पुलिस फरार चल रहे सरगना की तलाश में जुटी हुई है। इसके लिए पुलिस की टीम पीलीभीत और बरेली में डेरा डालकर संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही पुलिस फरार आरोपित को गिरफ्तार कर सकती है।
मेट्रोपोलिस सिटी कालोनी के टावर नंबर एच-09 फ्लैट नंबर दो में चेकिंग के दौरान पुलिस ने फर्जी डिप्लोमा और डिग्री बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इस दौरान हुई पूछताछ में पता चला कि गिरोह का सरगना आवास विकास स्थित कीरत ट्रेडिंग कंपनी के स्वामी नवदीप सिंह भाटिया उर्फ पवन है।इस पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। साथ ही कई संदिग्धों से पूछताछ कर उस तक पहुंचने का प्रयास किया था, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था। इधर, पुलिस को मिले इनपुट के बाद पुलिस की दो टीम पीलीभीत और बरेली में डेरा डाले हुए हैं।फरार सरगना से जुड़े लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। साथ ही उसके हर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि नवदीप भाटिया की तलाश की जा रही है। उससे जुड़ी कुछ जानकारी मिली है। पुलिस उस तक पहुंचने का प्रयास कर रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
