डीडीओ के आश्वासन पर पूर्व जनप्रतिनिधियों का धरना स्थगित

टिहरी। लंबित मनरेगा भुगतान की मांग को लेकर बीते नौ दिनों से थौलधार ब्लॉक के पूर्व जनप्रतिनिधियों ने अपना धरना आगामी 15 दिनों के लिये स्थगित कर दिया है। जल्द भुगतान न होने पर जनप्रतिनिधियों ने दोबारा आंदोलन की चेतावनी दी है।
जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार के आश्वासन के बाद थौलधार ब्लॉक के पूर्व जनप्रतिनिधियों ने अपना धरना स्थगित कर दिया है। लंबित मनरेगा भुगतान की मांग को लेकर पूर्व जनप्रतिनिधियों ने बीते 11 अक्टूबर से थौलधार ब्लॉक मुख्यालय में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था। पूर्व क्षेपंस राम सिंह बुढान ने कहा कि मनरेगा की करीब 144 योजनाओं के सामग्री अंश और कुशल श्रमिकों की मजदूरी का तीन साल बाद भी भुगतान नहीं हो पाया, जिसके बाद नाराज पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों को धरने पर बैठना पड़ा। विभाग में वर्ष 2017-18-19 की योजनाओं के सामग्री अंश का भुगतान लंबित पड़ा है। ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी ने उक्त योजनाओं के बिल, वाउचर और एमआईएस को ऑनलाइन भी नहीं किया है, जिससे भुगतान में परेशानी हो रही है। मंगलवार को जिला विकास अधिकारी ने धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलनरत जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर समस्याओं का जल्द निराकरण की बात कही। जिसके बाद जनप्रतिनिधियों ने धरना स्थगित कर दिया। कहा निर्धारित समय तक भुगतान नहीं होता है, तो वह दोबारा धरने पर बैठने को बाध्य होंगे। मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रभा बिष्ट, पूर्व प्रधान नत्थी लाल, मनवीर सिंह पंवार, जयेंद्र सेमवाल, रोबिन सिंह, श्रीपाल पंवार, महावीर सेनवाल, जयेंद्र सेमवाल, मुनीषा बेगम, हरीश रतूड़ी, अरविन्द भंडारी, हुकम दास,राकेश नौटियाल, आशा देवी, हर्ष मणी आदि मौजूद थे।