एनएसएस स्वयंसेवियों ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली

ऋषिकेश। पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में स्पर्श गंगा दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं नमामि गंगे प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता अभियान जागरूकता रैली व पॉलिथीन उन्मूलन अभियान चलाया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक कुमार मेंदोला, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पारूल मिश्रा, डॉ. प्रीति खंडूड़ी के निर्देशन में स्वयंसेवियों ने आस्था पथ से होते हुए त्रिवेणी घाट तक गंगा किनारे पॉलिथीन, प्लास्टिक की बोतल, गिलास, गंदे कपड़े, पूजा सामग्री, कूड़ा करकट एकत्र किया। इस दौरान उन्होंने वहां आने वाले सैलानियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मेंदोला ने स्वयंसेवकों को प्रतिबंधित पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने और समाज को जागरूक करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर शुभ्रांशु, सुषमा, मानसी, अम्बिका रावत, तन्मय कुमार, मितिक्षा दिवाकर, खुशबू कुमारी आदि शामिल थे।