नेगी को मिली पत्रकार कल्याण समिति में सदस्य की जिम्मेदारी

रुद्रप्रयाग। वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मण सिंह नेगी को पत्रकार कल्याण कोष और वयोवृद्ध पत्रकार सम्मान पेंशन समिति का सदस्य नामित करने पर जिले के पत्रकारों में खुशी की लहर है। नेगी पिछले दो दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने के साथ ही सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी कर रहे हैं। उन्हें सदस्य नामित किये जाने पर पत्रकारांं ने प्रदेश सरकार का आभार भी जताया है।
वरिष्ठ पत्रकार नेगी ने कहा कि जो दायित्व उन्हें मिला है, उसका वे पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे। पत्रकारों की हर समस्या के समाधान को लेकर कार्य किया जाएगा। उन्हांने कहा कि पत्रकारों के कल्याण और सम्मान पेंशन को लेकर तेजी के साथ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिन देहरादून में आयोजित बैठक में 15 पत्रकारों के आश्रितों को 5-5 लाख तथा चार पत्रकारों की पेंशन के प्रस्ताव पारित हुए तथा भविष्य में पत्रकारों के हितों के लिए संघर्ष किया किया जायेगा। उन्हें सदस्य बनाए जाने पर केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, पूर्व विधायक मनोज रावत, राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट, ऐश्वर्या रावत, क्षेत्र पंचायत प्रमुख पंकज शुक्ला, ज्येष्ठ प्रमुख राकेश नेगी, कनिष्ठ प्रमुख प्रदीप त्रिवेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धर्म्वाण, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप रावत, कार्तिकेय मन्दिर  समिति अध्यक्ष बिक्रम सिंह नेगी, लवीश राणा, जिला पंचायत सदस्य प्रीति पुष्वाण, संपंन नेगी, जयवर्धन काण्डपाल, गम्भीर बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा, रीना बिष्ट, सुनीता बर्त्वाल, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, सभासद प्रदीप धर्म्वाण, बलवीर पंवार, पूजा देवी, सरला रावत, भाजपा चोपता मंडल अध्यक्ष अर्जुन नेगी, महामंत्री दीपक नेगी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष त्रिलोचन भट्ट, काग्रेस पूर्व युवा जिलाध्यक्ष कर्मवीर कुंवर, प्रधान घिमतोली कविता नेगी, योगेन्द्र नेगी, रघुवीर सिंह नेगी, पूर्व प्रधान बसंती देवी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मगन सिंह नेगी, प्रदीप नेगी, प्रवीन रावत, पंकज कप्रवाण, चन्दन नेगी सहित वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी प्रसाद डिमरी, अनसूया प्रसाद मलासी, हरीश गुंसाई, बृजेश भट्ट, बद्री नौटियाल, हरेन्द्र नेगी, रोहित डिमरी, शैलेन्द्र रावत, सुनीत चौधरी, प्रवीन सेमवाल, प्रवीन रावत, रविन्द्र कप्रवाण, दीपक, पंकज सहित अन्य पत्रकारों ने खुशी जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *