8 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा नैनी झील का पानी

नैनीताल। भले ही नैनीताल समेत पहाड़ों में हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बनी हुई है, लेकिन ये बारिश नैनी झील के लिए वरदान साबित हुई है। अगस्त माह में नैनी झील का जलस्तर 11 फीट से ऊपर पहुंच गया है। इससे लबालब भरी नैनीताल झील बेहद सुंदर और आकर्षक दिख रही । अगस्त माह में नैनीताल में हुई मूसलाधार बारिश के बाद विश्व प्रसिद्ध नैनीताल की नैनी झील का जलस्तर बीते 8 सालों में सबसे अधिकतम स्तर पर है। अगस्त माह में लबालब पानी से भरी हुई नैनी झील की सुंदरता में चार चांद लग गए हैं।
झील नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी और आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2016 में झील का जल स्तर 4 फीट एक इंच, 2017 में 2 फीट 11 इंच, 2018 में 1 फीट 6 इंच, 2019 में 1 फीट 3 इंच, 2020 में 6 फीट 7 इंच, 2021 में 7 फीट 2 इंच, 2022 में 3 फीट 2 इंच जबकि अगस्त 2023 माह में झील का जल स्तर 10 फीट 8 इंच रहा था।
सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता डीडी सती बताते हैं कि नैनी झील से क्षेत्रवासियों के लिए पेयजल आपूर्ति के लिए पानी सप्लाई किया जाता है। जिसके चलते झील से पानी कम हो रहा है। आंकड़ों पर नजर डालें तो झील का जलस्तर बीते 8 सालों की अपेक्षा में इस वर्ष सर्वाधिक है। अगर इसके बावजूद भी नैनी झील के जलस्तर में गिरावट दर्ज होगी, तो जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश देकर पेयजल की आपूर्ति में कटौती की जाएगी। ताकि झील के जल स्तर को नियंत्रित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *