मानसून का केदारनाथ यात्रा पर पड़ रहा बुरा असर

रुद्रप्रयाग। लगातार हो रही बारिश के कारण केदारनाथ धाम की यात्रा पर भी बुरा असर पड़ रहा है। इन दिनों धाम पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या में अत्यधिक कमी आ गई है। इन दिनों मात्र एक हजार से 15 सौ तक यात्री ही दर्शनों के लिये पहुंच रहे हैं। धाम पहुंच रहे यात्रियों को आसानी से बाबा केदार के दर्शन हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर लगातार हो रही बारिश के कारण पैदल यात्रा मार्ग पर व्यवसाय करने वाले कई लोगों ने अपना सामान भी समेट लिया है।
पहाड़ों में मानसून जमकर बरस रहा है। मानसून का असर उत्तराखंड की चारधाम यात्रा पर भी पड़ रहा है। खासकर केदारनाथ धाम की यात्रा पर मानूसन का अत्यधिक असर पड़ रहा है। हजारों की संख्या में पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या अब कुछ सौ तक सिमट कर रह गई है। सोनप्रयाग-गौरीकुंड मोटरमार्ग पर मुनकटिया के अलावा अन्य कई स्थानों पर बार-बार बाधित हो रहा है। जिस कारण यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पैदल यात्रा मार्ग पर भी भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रशासन की ओर से यात्रा मार्ग पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, पीआरडी सहित अन्य सुरक्षा बलों की तैनाती कई गई है। यात्रियों से प्रशासन की ओर से लगातार अपील की जा रही है कि वह साफ मौसम में ही यात्रा करें और आवश्यक उपकरण साथ लेकर चलें। साथ ही प्रशासन की ओर से जो गाइड लाइन जारी की जाती हैं, उनका पालन अवश्यक करें।