जिले के प्रभारी मंत्री करेंगे कार्यक्रम में प्रतिभाग

टिहरी। ’’बहुउद्देश्यीय हॉल, निकट विकास भवन, नई टिहरी में आयोजित एक साल नई मिसाल कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री जनपद टिहरी गढ़वाल प्रेम चन्द अग्रवाल द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 23 मार्च को राज्य के समस्त जनपदों सहित जनपद टिहरी में भी ‘एक साल नई मिसाल‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत ’जन सेवा‘ थीम पर बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा।
जनपद टिहरी में एक साल नई मिसाल कार्यक्रम बहुउद्देशीय हॉल समीप विकास भवन, नई टिहरी में समय प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम मंत्री वित्त, शहरी विकास एवं आवास, विधायी एवं संसदीय कार्य, जनगणना एवं पुनर्गठन उत्तराखण्ड सरकार एवं प्रभारी मंत्री जनपद टिहरी गढ़वाल प्रेम चन्द अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा। प्रभारी मंत्री 23 मार्च को समय 11 बजे बहुउद्देशीय हॉल समीप विकास भवन, नई टिहरी पहुंचकर एक साल नई मिसाल कार्यक्रम के अवसर पर जन सेवा थीम पर बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर के सुभारम्भ कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।