रुद्रप्रयाग में मिलेट मिशन को मिल रहा बल

रुद्रप्रयाग। राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई स्टेट मिलेट मिशन योजना के अंतर्गत जनपद में पारंपरिक फसल मंडुवा (रागी) के प्रोत्साहन एवं किसानों को उचित मूल्य सुनिश्चित करने को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। इस वर्ष के लिए सरकार ने मंडुवा का न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी 48.86 प्रति किलोग्राम निर्धारित किया गया है।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य पर्वतीय क्षेत्रों के कृषकों एवं स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और मोटे अनाजों (मिलेट) की खेती को बढ़ावा देना है।
इस क्रम में मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित एक समीक्षा बैठक में इस पहल को गति दी गई। बैठक में ग्रामोत्थान परियोजना जिला इकाई के जिला परियोजना प्रबंधक एवं यूएसआरएलएम से जुडे़ स्वयं सहायता समूहों एसएचजीएस ने कुल 2500 किं्वटल मंडुवा का संग्रहण किये जाने का लक्ष्य की प्राप्ति के लिये विशेष अभियान चलाने की बात कही। यह संग्रहण लक्ष्य मुख्य रूप से जनपद के कृषकों, स्वयं सहायता समूहों एसएचजीएस उत्पादक समूहों, ग्राम संगठनों, कलस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) एवं आजीविका संघों के माध्यम से प्राप्त किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि इस पहल से न केवल कृषकों को उनकी उपज का उचित मूल्य प्राप्त होगा, बल्कि जनपद में मोटे अनाजों की दिशा में एक सकारात्मक वातावरण भी बनेगा। यह किसानों की आय बढ़ाने और स्वास्थ्यवर्धक मोटे अनाजों के उपयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह खरीद प्रक्रिया एक अक्टूबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक संचालित की जा रही है। जिला प्रशासन ने सभी संबंधित एजेंसियों को लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।