फांसी लगाकर की अधेड ने आत्महत्या

रुद्रपुर। आवास विकास चैकी क्षेत्र रविन्द्र नगर में अज्ञात कारणों के चलते अधेड़ दो मंजिला टीन शेड में लगी बल्ली पर रस्सी बंधी लटका देख परिजनों के होश उड़ गए। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविन्द्र नगर निवासी 52 वर्षीय सुब्रत सरकार पुत्र धनी सरकार खेतों में मजदूरी का काम करता था। परिजनों के मुताबिक सोमवार रात वह खाना खाकर कमरे में सोने चले गये। मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे परिवार के लोग उनके कमरे में गये तो उसे गले में रस्सी का फंदा लगा बल्ली पर लटका देखा। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आस पास के लोग पहुंचे। सूचना मिलते ही आवास विकास चैकी पुलिस मौके पहुंचे। पुलिस ने सुब्रत को तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घेषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। सुब्रत अपने पीछे पत्नी कविता, दो पुत्र 22 वर्षीय शशि व 14 वर्षीय मोहित, एक विवाहित पुत्री खुशी को रोता बिलखता छोड़ गये हैं।