महिला ज्योति सिलाई केंद्र का उद्घाटन

अल्मोडा। जनपद के लमगड़ा विकास खंड के शहरफाटक में सेवा इंटरनेशनल संस्था द्वारा ओरेकल के वित्तीय सहयोग से स्थानीय महिलाओ के लिए सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। भारतीय स्टेट बैंक कुरुक्षेत्र के सहायक महा प्रबंधक रामपाल द्वारा रिबन काटकर केंद्र का शुभारंभ करते कहा कि महिलाओं को कौशल प्रदान करने से पहाड़ों से हो रहे पलायन पर नियंत्रण होगा और महिलाओं की आजीविका और आत्म विश्वास में भी बड़ोत्तरी होगी।
नंदा अष्ठमी से सेवा इंटरनेशन द्वारा शहरफाटक केंद्र मे दस महिलाओं को निशुल्क एक वर्षीय सिलाई प्रशिक्षण प्रदान करवाया जा रहा है जिसे लेकर महिलाओं मे खाशा जोश है, प्रतिभागी युवतियों का कहना है कि उनके गाँव मे इस तरह का प्रशिक्षण पहली बार गैर सरकारी प्रयासों से आयोजित हो रहा है जिससे उनमे सीखने और आगे बढ़ने की  सोच विकसित हो रही है। सेवा महिला ज्योति केंद्र में डोल, डामर, क्वेटा आदि  गाँवों की युवतियाँ प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। शुभारंभ कार्यक्रम का संचालन सेवा इंटरनेशनल के जिला प्रबन्धक मनवर सिंह रावत ने किया इस अवसर पर राज्य के कल्याण एवं दैवीय आपदाओं से रक्षा हेतु यज्ञ भी किया गया जिसमे पंडित उमेश पांडेय एवं हेम बहुगुणा द्वारा अनुष्ठान किया गया। कार्यक्रम मे ट्रेनर रेखा फरत्याल, पूजा बजेठा,  बबिता आर्या, ललिता, दीपा ,उषा,  पूजा फरत्याल,अनिता आर्या, प्रेमा  थुवाल, सरिता नेगी,पूजा बगडवाल, आदि प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *