एचएनबी विश्वविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2025-26 की प्रवेश विवरणिका जारी

श्रीनगर।  कुलपति सचिवालय सभागार में हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2025-26 की प्रवेश विवरणिका को कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने जारी किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ओपी गुसाईं, कुलसचिव प्रो. राकेश ढोड़ी, परीक्षा नियंत्रक प्रो. जेएस चौहान, एनईपी कोर्डिनेटर प्रो0 प्रशान्त कण्डारी, कोर्डिनेटर समर्थ ईआरपी डा. प्रीतम सिंह नेगी उपस्थित थे।
सत्र 2025-26 के लिएए स्नातक कक्षाओं में प्रवेश सीयूईटी के मैरिट के आधार पर दिये जायेंगे, जबकि स्नातकोत्तर स्तर की प्रवेश परीक्षा दिनांक 14 जुलाई से 17 जुलाई, 2025 तक आयोजित की जायेगी। इसके परीक्षा केन्द्र विश्वविद्यालय के तीनों परिसर श्रीनगर, पौडी एवं बादशाहीथौल, टिहरी के अतिरिक्त रूडकी, हरिद्वार एवं देहरादून में भी होंगे।
समस्त स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश भारत सरकार के ‘‘समर्थ पोर्टल‘‘ के जरिए किये जायेंगे, जिसमें सीयूईटी (यूजी-2025), यूईटी-2025 व एनसीईटी-2025 (इंटीग्रेटेड बीएड कार्यक्रम आइटेप) में सम्मिलित छात्रों को सर्वप्रथम ‘‘समर्थ पोर्टल‘‘ में पंजीकरण करना होगा।
इसके साथ ही विश्वविद्यालय का शैक्षणिक कलैण्डर सत्र 2025-26 भी जारी किया गया। इस सत्र में नवीन प्रवेशार्थियों को ‘‘दीक्षारम्भ‘‘ के तहत पाठ्यक्रम, परिसर में होने वाली गतिविधियों एवं उपलब्ध सुविधाओं से अवगत कराया जायेगा।  इस वर्ष से समस्त पाठ्यक्रमों के साथ ही प्रथम बार दो वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत संचालित किये जायेंगे। प्रवेश विवरणिका में समस्त पाठ्यक्रमों की संरचना एवं क्रेडिट आवंटन दिये गये हैं। साथ ही जो छात्र स्नातक पाठ्यक्रमों में तीन वर्ष पूर्ण करने के बाद चार वर्षीय पाठ्यक्रम करना चाह रहे है, इसका भी प्राविधान विवरणिका में दिया गया है। पीएच-डी प्रवेश परीक्षा 2024-25 का परीक्षाफल भी शीघ्र घोषित कर दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *