स्वच्छता पखवाड़े में पालिका कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण

रुद्रप्रयाग। जनपद में “स्वच्छता ही सेवा 2025 पखवाड़े” की शुरुआत पूरे उत्साह एवं जनभागीदारी के साथ हो चुकी है। पखवाड़े के अन्तर्गत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए।
मंगलवार को कार्यक्रम के तहत नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग के सभागार में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पर्यावरण मित्रों, मोहल्ला स्वच्छता समिति के सदस्यों एवं नगरपालिका कार्यालय स्टाफ का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने उपस्थितजनों को स्वच्छ वातावरण एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
नगर पंचायत तिलवाड़ा में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं, शिक्षकगणों, नगर पंचायत सभासदों, पर्यावरण मित्रों, कर्मचारियों एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाया।
अगस्त्यमुनि स्थित क्रीड़ा कॉम्प्लेक्स में भी स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां युवाओं, स्कूली छात्र-छात्राओं अधिकारियों कर्मचारियों एवं खेल प्रशिक्षुओं को स्वच्छ वातावरण बनाए रखने को लेकर नगर में स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा शपथ दिलाई गई। ग्राम पंचायत छीनका, ग्राम पंचायत रामपुर (खांकरा) तथा भटवाड़ी सहित अन्य क्षेत्रों में ग्रामीणों की सहभागिता से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर ग्रामीणों ने श्रमदान करते हुए सार्वजनिक स्थलों की सफाई की और स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा पूरे जनपद में व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करना एवं सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से गंदगी मुक्त वातावरण तैयार करना है। आगामी दिनों में भी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में रैली, गोष्ठी, स्वच्छता अभियान, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष तिलवाड़ा विनीता देवी, नगर पंचायत अध्यक्ष अगस्त्यमुनि राजेंद्र प्रसाद गोस्वामी, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, जिला क्रीड़ा अधिकारी मनोज सिंह चौहान आदि ने स्वच्छता अभियान में अपनी सहभागिता निभाई।