पौने 11 लाख रुपये की ठगी

देहरादून। खुद को आयकर विभाग में अधिकारी बताकर एक आरोपित ने युवक को विभाग में कंप्यूटर आपरेटर लगाने के नाम पर उससे पौने 11 लाख रुपये ठग लिए। वसंत विहार थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता पवन कुमार निवासी शास्त्री नगर-2 सीमाद्वार ने बताया कि कुछ समय पूर्व उसकी मुलाकात टीकम सिंह राठौर निवासी मलिक चैक सीमाद्वार से हुई। आरोपित ने बताया कि वह आयकर विभाग में अधिकारी है। विभाग में कुछ भर्तियां निकली हैं और उसके उच्च अधिकारियों से अच्छे संबंध हैं। इसलिए वह उसकी नौकरी कंप्यूटर आपरेटर के पद पर लगा लेगा।