पूर्व पालिकाध्यक्षा मीना ने शिवनगर के लोगों की सुनीं समस्याएं

रुद्रपुर। उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा ने शिवनगर ट्रांजिट कैंप का दौरा कर वहां स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। पूर्व पालिकाध्यक्षा समर्थकों के साथ शनिवार को शिवनगर पहुंची। उन्होंने वहां के लोगों से मुलाकात की। इस अवसर पर लोगों ने शर्मा को नए राशन कार्ड, बिजली कनेक्शन और पेंशन आदि की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि वह उनकी समस्याओं का हर संभव समाधान कराने का प्रयास करेंगी द्य इस अवसर पर भारती सोनकर, सुभाष, अनिल कुमार, जगदीश, प्रेमपाल, कमलेश, खैराती लाल, मनोहर, श्रीकांत, गंगा देवी, मिथिलेश , उमा आदि मौजूद थे।