सिलिंडर लीक होने से लगी आग, गंभीर रूप से झुलसी महिला

उत्तरकाशी। कोटियाल गांव में गैस सिलेंडर से गैस लीक होने से आग लग गई। इस दौरान घर के अंदर एक महिला बुरी तरह से झुलस गई। महिला को ग्रामीणों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे देहरादून में हायर सेंटर रेफर कर दिया। आग से घर के कमरों और खिड़की दरवाजों को भी नुकसान हुआ है।
बताया जा रहा है कि प्रेमवती नौटियाल हमेशा की तरह शाम को खाना खाने के बाद कमरे में सोने चली गई। हो सकता है कि उन्होंने चूल्हे का बटन पूरी तरह बंद नहीं किया हो। सिलिंडर से गैस पूरी रात लीक होती रही और सुबह महिला ने जब कमरा खोलकर गैस जलाने की कोशिश की तो वहां जोरदार धमाका हुआ। जिससे वह झुलस गई।तहसीलदार धनी राम डंगवाल ने राजस्व टीम के साथ घटना स्थल का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि संभवतरू गैस लीक होने से यह घटना हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *