उधम सिंह नगर जिले की दवा फैक्ट्री पर ईडी की छापेमारी

काशीपुर। उधम सिंह नगर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र में आज दवाई फैक्ट्री पर ईडी की टीम ने छापेमारी की। ईडी की छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। छापेमारी में क्या कुछ हुआ अभी इसकी जानकारी नहीं है।
कुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुंडा में स्थित सोल हेल्थ केयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक एलोपैथिक दवा निर्माता कंपनी में ईडी की टीम ने छापेमारी की। यह एक बड़ी कार्रवाई है। ईडी की टीम ने आज दवाई फैक्ट्री में प्रवेश कर गेट बंद कर दिये। यहां तक कि कुंडा थाना पुलिस को भी गेट के अंदर इंट्री नहीं करनी दी गई। यह कंपनी लगभग 20 सालों से एलोपैथिक दवाइयां का निर्माण का कार्य कर रही है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या यह कंपनी अपने कार्यों में कोई अनियमितता या अवैध गतिविधि में शामिल थी?
20 दिन पहले इसी दवा कंपनी के यहां पर्यावरण विभाग ने छापेमारी करते हुए अवैध गतिविधियों में शामिल पाया था। फैक्ट्री मालिक विभाग को कोई ठोस जानकारियां उपलब्ध नहीं कर पाया। दिलचस्प बात यह है कि इस दवाई कंपनी के गेट पर कोई साइन बोर्ड या दीवार पर नाम लिखा हुआ नहीं है। सालों से ये कंपनी इसी तरह संचालित हो रही थी। जिस पर आज तक किसी न सवाल नहीं उठाये।