डीएम ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए अधिकारियों के निर्देश

रुद्रपुर। कोई भी व्यक्ति धन-बल के आधार पर आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को किसी भी तरह प्रभावित न कर सके। यह बात जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने जिला कार्यालय सभागार में व्यय संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्रों के चिन्हीकरण के सम्बन्ध में बैठक लेते हुए कही।
डीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एंव भय रहित माहौल में सम्पन्न हों। निर्वाचन से सम्बन्धित सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी हो जाये। उन्होंने पिछले विधानसभा तथा लोक सभा निर्वाचनों के अनुभव तथा जब्त किये गये धन, शराब सहित विभिन्न पहलुओं के आधार पर व्यय संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्रों का विधानसभावार चिन्हीकरण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि विगत निर्वाचन में पिछली घटनाओं, निर्वाचन क्षेत्र के संक्षिप्त विवरण एवं पिछले घटनाकमों के आधार पर उन निर्वाचन क्षेत्रों का विशेषतौर पर चिन्हीकरण किया जाये जिसमें अत्यधिक व्यय और भ्रष्ट परिपाटियों को अपनाऐं जाने की सम्भावना है तथा पिछले दो चुनावों में कीमती घातुएं, आभूषण, मुफ्त वस्तुए आदि का भारी मात्रा में इस्तेमाल हुआ हो या पिछले चुनावों के दौरान जब्ती या अन्य घटनाओं का इतिहास रहा हो।
उन्होंने कहा कि जनपद के बैंको से गत छमाई के दौरान निकासी में अत्यधिक बढ़ोत्तरी बढ़ोतरी वाले बैंक तथा क्षेत्रों की भी पूर्ण जानकारी रखी जाये। बैठक में एडीएम अशोक कुमार जोशी, मुख्य कोषाधिकारी डॉ.पंकज कुमार शुक्ल, वरिष्ठ कोषाधिकारी जुबक मोहन सक्सैना, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी, आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा, स्टेट टैक्स ऑफीसर धीरेन्द्र कुमार भट्ट, सीओ संचार आरडी मठपाल समेत संबंधित अधिकारी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *