जिलाधिकारी ने रोजगार मेेले का शुभारंभ किया
काशीपुर। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने आज राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, काशीपुर में आयोजित रोजगार मेेला (कुमाऊं जोन) का बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर शुभारम्भ किया। रोजगार मेले में जिलाधिकारी का तिलक लगाकर व पुष्पगच्छ देकर स्वागत किया गया। जिलाधिकारी ने मेले मे छात्र-छात्राओं का भविष्य सवांरने आये विभन्न उद्योगों के प्रतिनिधियों का अभिवादन किया। उन्होने कहा कि आगामी 1 जून,2022 से छात्र-छात्राओं की परीक्षा प्रारम्भ होने वाली है, उससे कुछ दिन पूर्व ही इस रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने प्राविधिक शिक्षा के लगभग 45 प्रतिशत छात्र-छात्राओं के हो चुके प्लेसमेंट के लिए छात्र-छात्राओ, शिक्षक व उनके परिजनों को बधाई दी। उन्होने रोजगार मेले मेें प्रतिभाग कर रहे सभी युवाओ को शुभकामनाये दी। उन्होने प्रतिभागियों से कहा कि आप सभी अपने जीवन के उस पड़ाव में है जहां आप पढ़ाई कर के रोजगार की ओर बढ़ रहे है। उन्होने कहा कि आज आप सब पूरा दिन विभिन्न स्थानों से आये सभी छात्र-छात्राऐं परीक्षा, साक्षात्कार व इन सब के दौर से गुजरेंगे उसके लिए सभी को शुभकामनायें देता हूं। उन्होने कहा कि शीघ्र अतिशीघ्र आप सब युवाओं के प्लेसमेंट की व्यवस्था प्रारम्भ हो, ताकि आप सब अच्छे भविष्य की ओर कदम बढ़ायें। उन्होने कहा कि सभी छात्र-छात्राऐं, परीक्षा/साक्षात्कार अपने पूरे मनोयोग से दें और बेहतर संस्थानों में आपका चयन हो। जिससे आप अपने पारिवारिक, सामाजिक, राज्य व राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का निर्वाहन कुशलता से कर पायें।
निदेशक प्राविधिक शिक्षा उत्तराखण्ड हरि सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्रों की 38 औद्योगिक संस्थानों व 1100 युवाओं ने प्रतिभाग किया। उन्होने कहा कि प्रदेश में 72 राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज है जिसमें लगभग 2823 छात्र-छात्राऐं अंतिम वर्ष के विद्यार्थी है। जिसमें 33 कॉलेज कुमाऊं मण्डल में है। उन्होने बताया कि लगभग 45 प्रतिशत विद्यार्थियों का पूर्व में विभिन्न औद्योगिक संस्थानों में चयन हो चुका है जो लोग इस मेले में प्रतिभाग नही कर रहें है। इस अवसर पर उपनिदेशक प्राविधिक शिक्षा उत्तराखण्ड एसके वर्मा, तहसीलदार पूनम पंत, प्राधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक काशीपुर राजकुमार, प्राधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक सल्ट एकेएस गौड़, प्राधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक खटीमा प्रभुनाथ, अखिलेश वर्मा आदि उपस्थित थे।