नेपाली श्रमिक की हत्या के आरोप में ढाबा संचालक गिरफ्तार

चम्पावत। बाराकोट ब्लाक के बाग धारे के समीप ढाबे में काम करने वाले नेपाली श्रमिक की मौत हो गई। पुलिस ने श्रमिक का शव खाई से बरामद किया। मामले में श्रमिक की हत्या के आरोप में ढ़ाबा संचालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई भी की जा रही है।
बाराकोट ब्लाक कि सिंगदा बाग धारे के समीप ढाबा संचालक कमल सामंत 34 पुत्र अमर सिंह निवासी सिंगदा की ढाबे में काम करने वाले श्रमिक शम्भू 50 निवासी बौतोड़ी नेपाल के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई मारपीट होने लगी। आरोप है कि कमल सिंह ने शम्मू सिंह को अधमरा कर गधेरे में झाडिय़ों में फेंक दिया। कुछ देर बाद गांव के लोग गधेरे में देखने गए तो शम्भू की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना घाट चौकी में दी। दलबल के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने नेपाली श्रमिक का शव खाई से बाहर निकाला। पीएम के लिए शव लोहाघाट अस्पताल भेजा। पुलिस शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है। थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान ने हत्या के आरोप में ढाबा संचालक को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *