कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे विकास भवन, सीडीओ का किया घेराव

रुद्रपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी रोडवेज के सामने राम मनोहर लोहिया मार्केट के व्यापारियों के समर्थन में खुलकर आ गई। उन्होंने व्यापारियों के समर्थन में विकास भवन पहुंचे और उन्होंने सीडीओ विशाल मिश्रा का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को महानगर कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश तनेजा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता विकास भवन पहुंचे। उन्होंने बताया कि व्यापारी दशकों पुराना व्यापार कर रहे। प्रशासन जी 20 सम्मेलन की की आड़ में दुकानों को उजाडने जा रहा। बताया कि कुछ वर्षों पूर्व राज्य सरकार ने निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे को बदल कर स्टेट हाईवे घोषित कर दिया था और अब शहर के चारों ओर बाईपास का निर्माण भी किया जा रहा है तो व्यापारियों को उजाडना उचित नहीं है। उन्होंने सीडीओ से व्यापारियों को राहत देने की मांग की। सीडीओ ने अधिकारियों की टीम के साथ बैठक में इन सुझावों को रखने का आश्वासन दिया। इस दौरान हरीश बावरा, मोनू निषाद, पार्षद मोहन भारद्वाज,महामंत्री विजय अरोरा, राजीव कामरा,महिला कांग्रेस की अध्यक्षा मोनिका ढाली, फरमान सिद्दीकी, बाबू विश्वकर्मा, सतीश राजपूत,इदरीश गोला आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *