रुद्रप्रयाग की तहसीलों में 70 फरियादियों की शिकायतें

रुद्रप्रयाग। राज्य की सभी तहसीलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तहसील दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील स्तर की शिकायतों का निस्तारण तहसील स्तर पर ही किया जाए तथा जिला स्तर की शिकायतें जिला स्तर पर शीघ्रता से निपटाई जाएं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि फरियादियों की प्रस्तुत शिकायतों का त्वरित एवं पारदर्शी निस्तारण सरकार की प्राथमिकता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि तहसील दिवस पर आने वाले लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना भी जरूरी है। रुद्रप्रयाग तहसील में अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा की अध्यक्षता में जन समर्पण एवं तहसील दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन को शीघ्र राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस सिर्फ शिकायत दर्ज करने का माध्यम नहीं, बल्कि जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। संवाद कार्यक्रम के दौरान कुल 13 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से पांच का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजा गया और जल्द समाधान का आश्वासन दिया गया।
इसके साथ ही जखोली तहसील में उपजिलाधिकारी भगत सिंह फोनिया की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने क्षेत्र से आए ग्रामीणों और फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। इस अवसर पर कुल 22 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से आठ शिकायतों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों के शीघ्र निस्तारण को लेकर संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। वहीं, ऊखीमठ तहसील में उप जिलाधिकारी अनिल शुक्ला की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। फरियादियों ने कुल 35 शिकायतें दर्ज की, जिनमें से नौ का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को प्रेषित कर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया।
रुद्रप्रयाग तहसील में आयोजित कार्यक्रम में तहसीलदार प्रणव पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामप्रकाश, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेन्द्र बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग मीनल गुलाटी, जिला युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी एवं अन्य सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *