उत्तरकाशी – बाय पास निर्माण के बाद चिन्यालीसौड़ की अंदरूनी सड़क की मरम्मत से बीआरओ ने मुह फेरा

उत्तरकाशी जनपद के प्रवेशद्वार चिन्यालीसौड़ से ऑल वेदर रोड बाईपास का कार्य पूरा होने के बाद बीआरओ द्वारा बाईपास मोटर मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया । इससे पूर्व बीआरओ के आधिकारिओ की घोर लापरवाही के चलते पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग पीपल मंडी, चिन्यालीसौड़, नागणीसौड, थान बडे़थी मुख्य बाजार तक राष्ट्रीय राजमार्ग 5 किलोमीटर के मोटर मार्ग पर जगह जगह बड़े-बड़े गड्ढे जलभराव ,नालियों का निर्माण के अभाव सहित सड़क पर मलवा आ जाने से मोटर मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है |

चिण्यालीसौड मे बीआरओ की सड़क बधहाल

 

जिसके चलते इस मार्ग पर कई स्थानों पर दुपहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं और इन मुख्य बाजारों में आवाजाही करने वाले राहगीरों को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों को 5 किलोमीटर की दूरी को तय करने में गाड़ियो से भी लगभग आधा घंटा लगने के साथ सड़क पर बने गड्ढों से यात्रियों को लग रहे झटकों से भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस संबंध में मोटर मार्ग की दुर्दशा को सही करने के लिए व्यापार मंडल, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा बी आर ओ के अधिकारियों को कई बार मौखिक एवं लिखित आग्रह करने पर भी बीआरओ द्वारा इस मार्को ठीक करने के लिए कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है इससे लोगों में भारी रोष व्याप्त है। इस संबंध में जिलापंचायत सदस्य अरविंदलाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शूरवीर सिंह रांगड़, पूर्व प्रमुख रजनी कोटवाल पूनम रमोला व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद नौटियाल, अमित सकलानी,राकेश मेहरा, पूरन सिंह बिष्ट, प्रधान कोमल सिंह राणा, राजेश रावत,जसवीर,मदनलाल,सर्वानंद,नरेंद्र ,दिग्पाल,इंद्रेश,मनवीर,आदि ने शीघ्र मार्ग के सुधारीकरण की मांग करते हुए कार्यवाही न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी।

बाय पास निर्माण के बाद अपनी ज़िम्मेदारी से बीआरओ ने मुह मोड़ा

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *