रोड़वेज बस के ब्रेक फैल,टक्कर मारकर तीन वाहनों को किया क्षतिग्रस्त

मसूरी। मसूरी में रोडवेज की एक बस के ब्रेक फेल होने से उसने तीन कारों को टक्कर मार दी। इस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया। लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। करीब 2 घंटे के बाद बस को सड़क से हटाकर यातायात को सुचारू किया गया। बताया जा रहा है कि सुबह के समय उत्तराखंड रोडवेज की बस दिल्ली से मसूरी करीब 5 बजे आई थी। बस खराब होने के कारण सड़क किनारे खड़ी कर दी गई। बताया जा रहा है राज्यपाल का दौरा होने के कारण सड़क पर खड़ी गाड़ियों को पुलिस द्वारा हटाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद बस कंडक्टर और ड्राइवर को पुलिस द्वारा बस हटाने के लिये जोर दिया गया। इस पर बस चालक द्वारा बस को स्टार्ट कर बैक करने की कोशिश की गई तो अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए। बस अनियंत्रित होकर हो गई जिसकी चपेट में आने से सड़क पर खड़ी तीन कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। बस कंडक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि वह देर रात को दिल्ली से चलकर मसूरी सुबह 5 बजे पहुंचे थे। सुबह मसूरी से 6 बजे देहरादून के लिये सवारी को लेकर जाना था। परंतु बस के ब्रेक खराब होने के कारण बस को सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि सुबह के समय पुलिस दरोगा द्वारा उनको राज्यपाल के मसूरी दौरे का हवाला देते हुए बस को सड़क किनारे से हटाने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि बस खराब है, परंतु तब भी दरोगा ने बस को हटाने के लिये कहा। बस चालक द्वारा बस को बैक करने की कोशिश की गई। परन्तु बस बैक करते ही ब्रेक फेल हो गए, जिससे हादसा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *