हजारों की नगदी समेत सटोरिया दबोचा

रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने गश्त के दौरान मोदी मैदान के पास ऑनलाइन सट्टा खिलाते एक सटोरिया को हजारों रुपए की नगदी व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के मुताबिक एसआई ललित चैधरी अपने साथ कांस्टेबल राकेश खेतवाल, दिनेश चन्द्र के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मोदी मैदान के पास सट्टा खिलाया जा रहा है।
पुलिस मौके पर पहुंची, एक व्यक्ति बोलता दिखा 1 लगाओ और 9 गुना पाओ और एक डायरी में लोगो से पैसा लेकर कुछ लिख रहा है। टीम ने घेराबंदी कर उसे मौके पर पकड़ लिया। जबकि आस पास खड़े लोग भाग गए। पुलिस पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम पता पलाश चटर्जी निवासी गली नंबर 3, दुर्गा मंदिर के पास, संजयनगर खेड़ा बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से बाँल पैन, सट्टा डायरी व कुल 3190 रुपये बरामद हुए। पूछताछ करने पर उसने बताया कि लोगों द्वारा लगाया गया नम्बर जब फरीदाबाद का गाजियाबाद के सट्टे में खुलता है तो उनके द्वारा लगायी गयी रकम का 9 गुना उनको मिलता है। नंबर ऑनलाईन खुलता है। पुलिस ने बरामद सामान कब्जे में लेकर पलाश को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।