बांग्लादेशी महिला ने जेल से छुटने के बाद पति संग मिलकर बना डाली भारतीय आईडी, मामला दर्ज

रुद्रपुर। 21 साल पहले अवैध तरीके से भारत आने के दौरान रामपुर में पकड़ी गई बांग्लादेशी महिला ने जमानत पर छूटने के दौरान रुद्रपुर के व्यक्ति से शादी कर ली।
साथ ही उसने पति संग मिलकर स्वयं को भारतीय नागरिक दर्शाते हुए धोखाधड़ी कर भारतीय मूल का आधार कार्ड व वोटर आइडी भी बना ली। सत्यापन अभियान के दौरान सच सामने आने पर ऊधम सिंह नगर पुलिस ने दोनों के विरुद्ध प्रथमिकी कर ली है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि ग्राम तितूलिया दुपचचिया ढाका (बांग्लादेश) निवासी बिलकिस पुत्री शमशुद हक वर्ष 2004 में अवैध तरीके से सीमा पार कर भारत आई थी। जिसके बाद उसे रामपुर (उप्र) पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जिसके विरुद्ध जिला रामपुर में विदेशी अधिनियम की धारा-14 के तहत प्राथमिकी पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया था। वर्तमान में वह जमानत पर है और मामला न्यायालय में विचाराधीन है। करीब एक साल बाद जमानत पर रिहा होने पर बिलकिस ने पहाड़गंज रुद्रपुर निवासी अनवर अली से विवाह कर लिया था।
विवाह के बाद से वह अनवर अली के साथ रुद्रपुर में रह रही थी। न्यायालय में मामला विचाराधीन होने की वजह से खुफिया विभाग उस पर नजर रखे हुए था। इस बीच चले सत्यापन अभियान के दौरान सामने आया कि अनवर अली ने विवाह के बाद बिलकिस का भारतीय आधार कार्ड और वोटर आइडी तैयार करवा ली है। रम्पुरा पुलिस स्टेशन प्रभारी प्रदीप कोहली की ओर से दोनों पर बीएनएस की धारा 318(4 ) के तहत प्राथमिकी पंजीकृत कर हिरासत में ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *