पशु पालन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी गांवों में जाकर कर रहे पशुओं का उपचार

रुद्रप्रयाग। जनपद में राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती को लेकर पशु पालन विभाग के अधिकारी से लेकर कर्मचारी गांव-गांव जाकर पशुओं का उपचार के साथ चुस्त-दुरूस्त पशुओं के पालकों को सम्मानित कर उन्हें पुरस्कार वितरित कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र की जनता में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ आशीष रावत के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान में ग्रामीणों को अपने पशुओं के प्रति सचेत रहने और उनका समय-समय चैकअप करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है। साथ ही उन्हें आवश्यक दवाईयां भी वितरित की जा रही है, जिससे पशुओं में होने वाली समस्याओं का उपचार हो सके।
पशुपालन विभाग की ओर से डांगी भरदार एवं पठालीधार डांगी में पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान 57 पशुपालकों ने अपने 74 पशुओं के साथ प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में डॉ दीपमणी गुप्ता, पशु अधिकारी डॉ अमित सिंह, डॉ अर्चना थपलियाल शामिल रहे, जिसमें गाय वर्ग में रूकमणी देवी की गाय को प्रथम पुरस्कार, कुंती देवी को द्वितीय व संजू देवी को तृतीय पुरस्कार दिया गया। बैल वर्ग में नीलम देवी को प्रथम, लखन सिंह द्वितीय, अनीता देवी को तृतीय पुरस्कार दिया गया। अन्य वर्ग में राजू लाल को भैंस और नंदी में प्रथम, द्वितीय में दीवान लाल की बकरी, व आशा देवी की बछिया को तृतीय पुरस्कार दिया गया। डांगी भरदार एवं डांगी पठालीधार में बैकयार्ड कुक्कुट पालन के अन्तर्गत पशुपालन विभाग द्वारा 4,250 कुक्कुट चूजों का वितरण किया गया। शिविर में दस पशु पालकों को औषधी वितरण किया गया। प्रदर्शनी में ग्राम प्रधान डांगी श्याम लाल, रमेश गिरी, इशाक अहमद, थकूर अहमद, सरिता देवी, नरेन्द्र रावत उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *