मोटर मार्ग के मलबे से कृषि भूमि तबाह

रुद्रप्रयाग। जैली-पाली मोटरमार्ग के मलबे से सूर्यप्रयाग-मुसाडुंग मोटरमार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है, जबकि मोटरमार्ग की कटिंग से काश्तकारों की सैकड़ों नाली कृषि भूमि भी तबाह हो गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय अधिकारी ग्रामीणों की समस्या को समझने के लिए तैयार नहीं हैं। ऐसे में विभागीय कार्यप्रणाली से क्षेत्र की जनता में आक्रोश बना हुआ है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जैली-पाली मोटरमार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है। मोटरमार्ग की कटिंग का मलबा सूर्यप्रयाग-मुसाडुंग मोटरमार्ग पर डाले जाने से मार्ग जानलेवा बना हुआ है, जबकि ग्रामीणों की सैकड़ों नाली कृषि भूमि को भी नुकसान पहुंचा है। सिलगढ़ विकास संघर्ष समिति के संरक्षक ओम प्रकाश बहुगुणा ने बताया कि पाली गांव को सड़क से जोड़ने के लिये जैली-पाली मोटरमार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन सड़क कटिंग में मानकों की अनदेखी की जा रही है, जिस कारण ग्रामीण खासे परेशान हैं।
बरसाती मौसम से पूर्व मोटरमार्ग की कटिंग का कार्य शुरू किया गया, जिससे बरसात के समय ग्रामीणों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। पहली ही बरसात ने ग्रामीणों को तबाह करके रख दिया है। सड़क कटिंग के कार्य में विभाग की ओर से ढिलाई बरती जा रही है। समय से कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है। समिति अध्यक्ष बीर सिंह रावत, दरम्यान जख्वाल, विधि सलाहकार केएस पंवार, महामंत्री विनोद कण्डारी, दीपक रावत, जेष्ठ प्रमुख नागेंद्र पंवार, कमल सिंह रावत, बलबीर धिरवाण, मेहरवान नेगी, शुरबीर राणा, दर्शन बिष्ट, राजेन्द्र पंवार, जयेंद्र भंडारी ने कहा कि ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मुलाकात करेगा और प्रभावितों को शीघ्र मुआवजा देने की मांग करेगा। साथ ही सड़क कटिंग का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किये जाने की मांग की जायेगी, जिससे सूर्यप्रयाग-मुसाडुंग मोटरमार्ग को कोई नुकसान न पहुंचे और ग्रामीणों को किसी भी समस्या से न जूझना पड़े।