तमंचे के साथ 5 आरोपियों को दबोचा

रामनगर। लोकसभा चुनाव के तहत उत्तराखंड पुलिस गैंगस्टर और फरार आरोपियों की धरपकड़ कर रही है। इसी क्रम में रामनगर कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर के दो फरार आरोपियों को तीन अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पांच तमंचे और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि चंदन सागर निवासी ग्राम शिवलालपुर रियूनिया और ग्राम लुटावड निवासी अंकित उर्फ छोटू के खिलाफ पूर्व में कोतवाली में विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि उक्त दोनों अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने को जिलाधिकारी से प्रार्थना की गई थी। इसके बाद जिलाधिकारी के आदेश के बाद उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। 28 मार्च से यह दोनों आरोपी लगातार फरार चल रहे थे।
उन्होंने बताया कि उक्त दोनों आरोपियों को उनके साथी आदित्य सिंह उर्फ मिंटा निवासी हल्दुआ, भानु प्रताप बिष्ट उर्फ लक्की निवासी पंपापुरी, बंबाघेर निवासी लक्की कश्यप को मुखबिर की सूचना पर ढेला पुल के नीचे दबिश देकर गिरफ्तार किया है। पांचों आरोपियों के कब्जे से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। कोतवाल ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है।