2 दिवसीय बूट कैम्प नरेंद्रनगर महाविद्यालय में 9 व 10 जनवरी को

नरेंद्रनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के वाणिज्य विभाग के तत्वावधान में उद्योग निदेशालय एवं भारतीय प्रबंधन संस्थान काशीपुर के सहयोग से स्टार्टअप नीति के अंतर्गत 2 दिवसीय बूट कैम्प का आयोजन महाविद्यालय परिसर में दिनांक 9 और 10 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है।
डॉ संजय कुमार, आयोजन समन्वयक, ने बताया कि दो दिवसीय बूट कैम्प में टिहरी ज़िले के युवाओं को स्टार्टअप संबंधी नवीन विचारों के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा जिसके लिए प्रॉब्लम आइडेंटिफिकेशन, बिज़नेस प्लान और पिचिंग के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी जिससे युवाओं को स्टार्टअप कंपनी के रूप में अपना व्यवसाय आरंभ करने के लिए प्रेरित किया जा सके। उल्लेखनीय है कि इस बूट कैम्प में आईडिया ग्रैंड चौलेंज भी आयोजित किया जाएगा जिसमें श्रेष्ठ 10 नवाचारी विचारों का चयन कर उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *