शिवमहापुराण के उपलक्ष्य में कलश यात्रा का हुआ आयोजन

रूडकी। भवानी शंकर आश्रम रूडकी में 20 नवंबर को हरिद्वार से रूड़की तक कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में भाग लेने वाले लगभग 250 भक्तों ने हरिद्वार में गंगा में स्नान किया और जल लेकर आये। यात्रा के पश्चात् आश्रम में भंडारे का आयोजन हुआ।
बता दें कि भवानी शंकर आश्रम रूडकी में शिव महापुराण कथा, रुद्राभिषेक और दैनिक यज्ञ का आयोजन 21 नवंबर से 27 नवंबर कर किया जा रहा है। 21 नवंबर से शिव महापुराण कथा रोज़ाना दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक श्री श्री 1008 महा मंडलेश्वर स्वामी हेमानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा कही जाएगी। 27 नवंबर को दोपहर 12 बजे पूर्णाहुति यज्ञ एवं भंडारा प्रसाद का आयोजन किया जायेगा। यह आयोजन महंत रीमा गिरी जी और महंत त्रिवेणी गिरी के पर्यवेक्षण में हो रहा है। विशेष सानिध्य साध्वी डॉ. निर्मला गिरी और श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी मैत्रेयि गिरी जी महाराज का रहेगा।