कारोबारी के लापता बेटे का शव झाल से बरामद

रुड़की। रुड़की में लापता कारोबारी के बेटे का शव पुलिस ने झाल से बरामद कर लिया है। मृतक की जेब से कार की चाबी भी बरामद हुई है। इसके अलावा इयरफोन का चार्जर भी जेब से मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पीएम के लिए भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर निवासी आरएस चैहान ट्रांसपोर्ट कारोबारी है। उनका बेटा हिमांशु चैहान कोर कॉलेज में बीबीए का छात्र था। 23 जुलाई की शाम करीब तीन बजे वह ब्रेजा कार लेकर घर से निकला था। देर शाम तक जब वह वापस नहीं आया तो स्वजन ने फोन किया लेकिन नंबर बंद मिला। इसके बाद उसकी तलाश की गई। छात्र की कार शाम करीब साढ़े सात बजे सोलानी पार्क के पास गंगनहर किनारे से बरामद हुई थी।
पुलिस ने उसके दो दोस्तों को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन शुरू की थी। पुलिस ने छात्र की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की थी। अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस ने मोटर बोट के जरिये छात्र की गंगनहर में तलाश कराई थी। तलाश के दौरान मोहम्मदपुर झाल से पुलिस ने शव बरामद किया।
पानी में शव फूलने की वजह से एक बार स्वजन पहचान नहीं कर सके। मृतक की बहन ने उसके गले में पड़े रुद्वाक्ष से उसे पहचान लिया। छात्र की जेब से गाड़ी की चाबी भी बरामद हुई है। इसके अलावा ईयरफोन का चार्जर भी पुलिस को जेब से मिला है।