वेलफेयर सोसायटी चार नवंबर को ईगास पर्व पर कार्यक्रम आयोजित करेगी

ऋषिकेश। ऋषिलोक वेलफेयर सोसायटी की ओर से चार नवंबर को ईगास पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। सोसायटी के सदस्यों ने बैठक कर ईगास की तैयारियों पर चर्चा की। बैठक में मेयर अनिता ममगाईं ने लोकपर्व पर अवकाश घोषित करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।
शनिवार को आशुतोष नगर में ऋषिलोक वेलफेयर सोसायटी ने बैठक आयोजित की। बैठक में मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी द्वारा ईगास, बग्वाल पर्व को लेकर शुरू की गई मुहिम को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने आगे बढ़ाने का काम किया है। ईगास, बग्वाल उत्तराखंडवासियों के लिए एक विशेष महत्व रखता है, इसकी धूम अब पूरे प्रदेश में दिखाई देगी। तीर्थ नगरी में भी उत्तराखंडी संस्कृति के इस महापर्व की चमक दिखाई देनी शुरू हो गई है। पर्व को लेकर पहाड़ की संस्कृति से जुड़े लोगों में अपार उत्साह है। आशुतोष नगर में आगामी 4 नंवबर को ईगास पर्व पर ऋषिलोक वेलफेयर सोसायटी की ओर से आयोजन किया जाएगा। इसमें भैला खेला जायेगा। साथ ही लोक संस्कृति के वाद्ययंत्रों के साथ उत्तराखंडी व्यंजन भी कार्यक्रम का प्रमुख आर्कषण रहेंगे। कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का तीर्थ नगरी पैतृक स्थान है। उनसे कार्यक्रम में सहभागिता के लिए आग्रह किया जायेगा। इस मौके पर राजकुमारी जुगलान, अशर्फी राणावत, फेरु जगवानी, दिनेश बिश्नोई, सतपाल चोपड़ा, नवीन अरोड़ा, गंगा जोशी, पुष्पा भट्ट, लता अरोड़ा, सुनीता, नमिता जगवानी, कविता, राजेश्वरी लेखवार, सत्यनारायण लेखपार, मोहनलाल रतूड़ी, रोसा देवी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *