टीएचडीसी इंडिया को सीएसआर विद ह्यूमन हार्ट के लिए “जीईईएफ ग्लोबल अवार्ड“ से सम्मानित किया गया

ऋषिकेश। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को नई दिल्ली के आईटीसी मौर्य होटल में आयोजित ग्लोबल वाटर टेक समिट 2025 में “मानव हृदय के साथ सीएसआर-वर्ष 2025 की सर्वश्रेष्ठ कंपनी” श्रेणी के अंतर्गत प्रतिष्ठित “जीईईएफ ग्लोबल अवार्ड 2025” से सम्मानित किया गया। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, आर. के. विश्नोई ने “जीईईएफ ग्लोबल अवार्ड 2025“ के लिए हार्दिक बधाई दी और कहा कि यह सम्मान समावेशी और सतत विकास के प्रति टीएचडीसीआईएल की दृढ़ प्रतिबद्धता को मान्यता देता है।
श्री विश्नोई ने इस बात पर भी जोर दिया कि कंपनी की प्रमुख सीएसआर पहल “टीएचडीसी सहृदय-मानवीय हृदय वाला कॉर्पोरेट“ समाज के प्रति करुणा, जिम्मेदारी और सेवा के टीएचडीसीआईएल के मूल मूल्यों को मूर्त रूप देती है। अपनी प्रमुख सीएसआर पहलों के माध्यम से, टीएचडीसीआईएल ने विभिन्न क्षेत्रों में सामुदायिक कल्याण को बढ़ावा दिया है, जिसमें डिस्पेंसरियों, चिकित्सा अवसंरचना, स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करना; स्कूल उन्नयन, स्वच्छता सुविधाओं और जरूरतमंद बच्चों को सहायता के माध्यम से उनकी शिक्षा को आगे बढ़ाना, साथ ही युवाओं और महिला सशक्तिकरण के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण के माध्यम से आजीविका को बढ़ावा देना शामिल है। कंपनी ने ग्रामीण बुनियादी ढांचे और सिंचाई, वनीकरण और जल संरक्षण के माध्यम से पर्यावरणीय स्थिरता में भी योगदान दिया है, जबकि टिहरी झील में जल क्रीड़ाओं सहित कला, संस्कृति और खेलों को सक्रिय रूप से बढ़ावा दिया है और उभरते एथलीटों को समर्थन दिया है। यह सम्मान समावेशी विकास और सतत सामुदायिक विकास के प्रति टीएचडीसीआईएल की अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। यह पुरस्कार टीएचडीसीआईएल की ओर से हर्ष कुमार जिंदल, महाप्रबंधक (एस एंड ई विभाग) और महक शर्मा, उप प्रबंधक (एस एंड ई विभाग) द्वारा प्राप्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *