सड़क हादसे में एम्स में तैनात सुरक्षा कर्मी की मौत
ऋषिकेश। एम्स ऋषिकेश में तैनात एक सुरक्षा कर्मी अपने काम पर जाते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे 108 एंबुलेंस के जारी शांति प्रपन्न शर्मा राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कान्हरवाला डोईवाला निवासी दिनेश सिंह राणा उम्र 45 वर्ष जो की सेना से सेवानिवृत होने के पश्चात एम्स में सुरक्षा कर्मी के रूप में तैनात था। वह प्रातः अपने घर से स्कूटी से एम्स के लिए निकला था।
किसी अज्ञात वाहन ने नटराज चैक के समीप टक्कर मार दी। जिससे वह चोटिल होकर सड़क के किनारे गिरा रहा। उसका चचेरा भाई रेशम पाल सिंह जो की रेलवे स्टेशन पर ऋषिकेश किसी को छोड़ने के लिए गया था। जब वह वापस लौट रहा था तो उसने अपने चचेरे भाई की स्कूटी सड़क किनारे पड़ी देखी। जिसके बाद जब उसने समीप जाकर देखा तो दिनेश सिंह सड़क के किनारे जख्मी हालत में पड़े थे।
उनकी ओर से 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई जिससे कि उसे ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टर ने दिनेश सिंह को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।