एक सवारी और 20 रुपये का कैश जमा करने वाला रोडवेज कंडक्टर का रूट ऑफ

ऋषिकेश। चारधाम यात्रियों को लेकर पांच मई को सोनप्रयाग गई रोडवेज बस के कंडक्टर का रोडवेज प्रशासन ने रूट ऑफ कर दिया है। बस वापसी में एक सवारी और 20 रुपये का कैश लेकर ऋषिकेश पहुंची थी। कंडक्टर का रूट ऑफ कर उसे कोटद्वार डिपो भेज दिया है। रिपोर्ट बनाकर कोटद्वार डिपो के एजीएम को भेज दी गई है।
पांच मई को चारधाम यात्रा में ऋषिकेश डिपो के अधीन चल रही कोटद्वार डिपो की बस 34 सवारियों को लेकर सोनप्रयाग गई थी। जाते वक्त बस में करीब 13,600 का टिकट बनाया गया था। छह मई को वापस आते वक्त बस केवल एक यात्री का ही टिकट बनाकर ऋषिकेश पहुंची थी। कंडक्टर की ओर से मात्र 20 रुपये का कैश जमा कराने पर डिपो में हड़कंप मच गया था। सोनप्रयाग से ऋषिकेश आने में बस ने करीब 40 लीटर तेल (चार हजार रुपये का डीजल) भी फूंक दिया था। रोडवेज प्रशासन ने कंडक्टर कुलदीप का रूट ऑफ कर उसे वापस कोटद्वार डिपो भेज दिया है। ऋषिकेश डिपो से कंडक्टर को भेजकर बस को चारधाम की यात्रा में भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *