युवक के साथ मारपीट कर किया जख्मी, मुकदमा दर्ज

ऋषिकेश। न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए क्यार्की के एक बीच कैंप में पहुंचे देहरादून निवासी युवक पर राफ्टिंग गाइड ने साथियों के साथ मिलकर हमला बोल दिया। लहूलुहान हालत में युवक के दोस्तों ने उसे दून के अस्पताल में भर्ती कराया जहां दून हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने चोट ज्यादा होने पर प्रखर को श्रीमहंत हॉस्पिटल में रेफर कर दिया। पुलिस ने एक नामजद आरोपी सहित कई अज्ञात पर केस दर्ज किया है। मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक प्रखर सक्सेना निवासी देहरादून अपने जीजा राज छाबड़ा पत्रकार और दोस्तों के साथ न्यू ईयर के जश्न के लिए क्यार्थी के एक कैंप में पहुंचा था। आरोप है कि राफ्टिंग गाइड लक्ष्मण सिंह नेगी निवासी आवास विकास कॉलोनी ने डांस के वक्त साथ आए कपल को छेड़ दिया। इस पर पहले कहासुनी हुई और इसके बाद लक्ष्मण ने प्रखर के सिर पर कांच की बोतल से कई वार किए। साथियों ने भी विवाद में हाथपाई की। जख्मी हालत में प्रखर के दोस्त देहरादून के एक अस्पताल में ले गए। एसएसआई राजेश बिष्ट ने बताया कि प्रखर की शिकायत पर लक्ष्मण नेगी सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है।