आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का अहसान भूल गयी ममता – विनय गोयल

पश्चिम बंगाल में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के काफिले पर हुए हमले की निंदा करते हुए उत्तराखंड भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि आज ममता बनर्जी जिस प्रदेश की सत्ता में काबिज है, वह बीजेपी के नेता डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की देन है | बँटवारे के समय बंगाल का बहुत बड़ा हिस्सा पाकिस्तान मैं जा रहा था जिसके लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपनी महत्वपूर्ण अहम भूमिका निभाई और बंगाल को पाकिस्तान जाने से बचाया लेकिन आज ममता सत्ता के मद में यह सब भूल चुकी है |गौरतलब है कि बंगाल में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के काफिले पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया था हमले में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल राय समेत कई नेता चोटिल भी हुए थे ऐसे में पूरे देश के साथ साथ उत्तराखंड में भी भाजपा इस घटना को निंदनीय करार दे रही है
-विनय गोयल प्रदेश प्रवक्ता भाजपा