उत्तराखंड के सबसे बड़े घोटाले छात्रवृत्ति घोटाले का खुलासा करने वाले पंकज लाम्बा की देर रात गोली लगने से हुई मौत।
बिग ब्रेकिंग हरिद्वार:
उत्तराखंड के सबसे बड़े घोटाले छात्रवृत्ति घोटाले का खुलासा करने वाले पंकज लाम्बा की देर रात गोली लगने से हुई मौत।
हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली की सुमन नगर की वैध इन्क्लेव में एक परिवार के साथ पार्टी कर रहे थे पंकज लाम्बा ।
पुलिस ने बताया कि गोली उनके गले में लगी है और जब उनको अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टरों ने उन को मृत घोषित कर दिया।
पार्टी कर रहे परिवार की दो नाबालिग लड़कियां पार्टी में शामिल थी इस दौरान पंकज लाम्बा ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल एक नाबालिग लड़की को दे दी और उसने जब गोली चलाई तो उसकी गोली सीधा पंकज लांबा के गले में जा लगी ।
दोनों लड़कियों के पिता दिल्ली में रहते हैं और उन्होंने दूसरी शादी होने के कारण दोनों बेटियों को हरिद्वार में किराए के मकान पर रखा हुआ है।