हल्द्वानी:कैदियो के लिए उमड़ा बहिनों का प्रेम,जेल के बाहर राखी लेकर घण्टो इंतजार

हल्द्वानी: जेल में बंद भाइयों के हाथ में रक्षा सूत्र बांधने के लिए बहनों की बेताबी साफ देखी जा सकती है। उप कारागार हल्द्वानी के बाहर करीब 500 की संख्या में बहनें राखी लेकर पहुंची हैं। जहां जेल प्रशासन खिड़कियों से भाइयों की मुलाकात करवाई और उन्हें राखी बांधी। रविवार सुबह आठ बजे से ही जेल परिसर में बहनों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। जिसमें हाथ में रक्षा, कलावा और मिठाई का डिब्बा लेकर महिलाएं पहुंची। जेल प्रशासन की ओर से सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए थे। जिसमें मेन गेट से लेकर राखी बांधने के काउंटर तक कर्मचारियों की ड्यूटी कड़ी की गई थी। वही कर्मचारी महिलाओं को भाइयों तक पहुंचाने के लिए भी व्यवस्था में लगे रहे। जेल अधीक्षक एसके सुखीजा ने बताया कि महिलाओं को सुविधा के अनुसार छोटे-छोटे समूह में राखी बांधने के काउंटर पर भेजा गया। जेल के अंदर से कैदियों को भी लिस्टिंग करके उनकी बहनों से मिलाया गया।

इस वर्ष राखी का त्योहार इनके लिए फीका है | इतिहास मे आजतक सभी राजा महाराजाओ ने रक्षा बंधन की लाज रखते हुए अपना वचन निभाया | डायट डीएलएड प्रशिक्षित महिलाओ की माने तो शिक्षा मंत्री ने पिछले वर्ष राखी बंधवाते समय जो वचन दिया था उसको वे आजतक पूरा नहीं कर सके’ लिहाजा बेरोजगारी के दौर मे अपने घर परिवार मे अपने भाइयो के साथ राखी का त्योहार मनाने के उत्साह नहीं रहा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *