कोविड काल मे मंत्री जी 15-15 लाख मे बाँट रहे थे नौकरियाँ – पीसीसी चीफ़ गणेश गोदियाल का आरोप

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने श्रीनगर विधानसभा सीट से नामांकन किया, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पूर्ण बहुमत में आने का दावा किया, साथ ही गृह मंत्री अमित शाह के रुद्रप्रयाग जिले मे दौरे को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने तंज कसते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान बीजेपी के बड़े नेता अमित शाह कहां थे ? जब पहाड़ के नौजवान पैदल अपने घर गांव के लिए निकले हुए थे,
कहा कि अमित शाह केवल वोट मांगने के लिए रुद्रप्रयाग आ रहे हैं, गृह मंत्री का या फिर किसी अन्य राष्ट्रीय नेता के उत्तराखंड दौरे को लेकर अब युवा समझ चुके हैं कि वे केवल वोट मांगने के लिए आ रहे है, इनका जन सरोकार से कोई मतलब नहीं है, कहा कि इस बार bjp को जनता सत्ता से उखाड़ फेकेगी वही बीजेपी से प्रत्याशी बीजेपी से प्रत्याशी डॉक्टर धन सिंह रावत ने भी अपना नामांकन किया इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे 5 साल में कांग्रेस ने कुछ कार्य किया नहीं और अब चुनाव के समय केवल शराब बांटने का काम कांग्रेस कर रही है |
उत्तराखंड मे मंत्री धन सिंह पर पीसीसी चीफ़ ने आरोप लगाया कि कोविड काल मे जब स्कूटर से भी बाहर निकलने की मनाही थी उस वक्त प्रदेश के मंत्री ने बाहर की अजेंसी को हायर कर 15 – 15 लाख मे नौकरिया बांटने का काम किया