नैनीताल 15 अगस्त 2021 (सूचना) –
- नैनीताल 15 अगस्त 2021 (सूचना) – उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग श्री पीसी गोरखा आगामी 17 व 18 अगस्त को नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ एवं बागेश्वर जनपदों के प्रकरणों की सुनवाई नैनीताल क्लब में करेंगे। 17 अगस्त को नैनीताल,एवं चम्पावत के प्रकरणो की सुनवाई करेंगे इसके साथ ही जनपद नैनीताल के 19 प्रकरणों एवं चम्पावत के 05 प्रकरणों की सुनवाई की जायेगी। 18 अगस्त को पिथौरागढ के 18 प्रकरणो एवं बागेश्वर के 10 प्रकरणों की सुनवाई की जायेगी। जिसमे शिकायतकर्ता एवं विभाग दोनों को उपस्थित होना अनिवार्य है। उन्होने बताया जिस विभाग एवं शिकायतकर्ता को मा. आयोग द्वारा समन प्रेषित किया गया है उनकी उपस्थिति अनिवार्य है ताकि प्रकरण का सुनवाई के दौरान निस्तारण हो सके। उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने बताया कि कोविड19 महामारी के कारण सुनवाई नही हो पायी थी जिस कारण से शिकायतकर्ता की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये नैनीताल क्लब मे सुनवाई आहूत की गई है।