देवप्रयाग मे मकर संक्रांति को प्रस्तावित महाकुंभ स्नान पर रोक से नाराज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत – तीर्थ पुरोहितो के साथ विरोध प्रदर्शन

टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पूर्ब मुख्यमंत्री उत्तराखंड हरीश रावत ने कुंभ नगरी देवप्रयाग में आगामी मकर संक्रांति को प्रस्तावित महाकुंभ स्नान पर रोक लगाए जाने के सरकार के फैसले को आड़े हाथ लिया है,सरकार के इस फैसले से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओ व तीर्थ पुरोहितो ने यहाँ प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। उनके द्वारा भागीरथी पुल पर जमकर नारे बाजी करते सरकार का पुतला भी दहन किया गया।
देवप्रयाग नरेंद्रनगर कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण की अगुवाई में शुक्रवार को देवप्रयाग तीर्थ में महाकुंभ स्नान पर रोक लगाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ, तीर्थ पुरोहितो व क्षेत्र वासियो ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। प्रदेश की भा ज पा सरकार द्वारा इसको देवप्रयाग तीर्थ का अपमान बताते उन्होेंने बस अड्डे से नारेबाजी करते नगरभर में जुलूस निकाला । आक्रोशित कांग्रेसियों व तीर्थ पुरोहितो द्वारा भागीरथी पुल में प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया व देवप्रयाग में महाकुंभ स्नान पर लगाई गयी रोक को तत्काल हटाये जाने की मांग की गयी। जिलाध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण ने प्रदेश सरकार द्वारा भगवान राम की तपस्थली गंगा तीर्थ देवप्रयाग में महाकुंभ स्नान पर रोक लगाए जाने को सनातन धर्म का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि 2016 में क।ग्रेस सरकार ने देवप्रयाग की महत्ता देखते इसको कुंभ क्षेत्र घोषित किया था। जिसको देखते इस बाद यहाँ आगामी 14 जनवरी मकर संक्रांति को महा कुंभ का स्नान प्रस्तावित था। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना के नाम पर यहाँ कुंभ स्नान पर रोक लगाई है। जब कोरोना काल में हरिद्वार में कुंभ स्नान हो सकता है तो देवप्रयाग तीर्थ से क्यों सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। यदि सरकार महाकुंभ मे देवप्रयाग की अनदेखी करेगी तो कांग्रेस क्षेत्रवासियो के साथ इस मुददे पर उग्र आंदोलन करेगी। श्री बदरीश पंडा पन्चायत के पूर्व अध्यक्ष मुकेश प्रयागवाल ने कहा कि वर्तमान सरकार का रवैया यह सिद्ध करता है कि वह कुंभ मेला क्षेत्र का विस्तार पहाड़ों तक नहीं चाहती है। जिसका तीर्थ पुरोहित समाज व क्षेत्र वासी जमकर विरोध करेगे। प्र दर्शन में मुकेश प्रयागवाल, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष नंदन टोडरिया, नगर अध्यक्ष त्रिवेंद्रसिह रावत, ब्लॉक उपाध्यक्ष दीपक रतूडी, विनोद टोडरिया, माणिक लाल ध्यानी, जगदीश चन्द्र आर्य, लव कुमार, लखपत सिह, नीरज रावत, शुभम्, रवि प्रकाश,भानु,विनोद जोशी, विपुल सवासेरिया, राकेश, रमाकांत पंचभैया, नटवर लाल, भरत रावत, अनिरुद्ध कोटियाल, समीर पंचपुरी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *