दुकान में चोरी के तीन आरोपी दबोचे

हल्द्वानी। आरटीओ चौकी क्षेत्र में बीते दिनों एक इलेक्ट्रिकल की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी का माल भी बरामद हुआ है। सभी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक उत्तराखंड ग्रामीण बैंक सादरी के पास इलेक्ट्रिकल की दुकान चलाने वाले शहजाद अली ने दुकान में ही काम करने वाले युवक पर चोरी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। बताया कि चोरों ने दुकान से बैरिंग, ब्रश, नट-बोल्ट, पंखे, कॉपर वायर, तांबा एम्पलर, कटर सहित अन्य सामग्री चोरी कर ली। थाना मुखानी एसओ रमेश बोरा के नेतृत्व में पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ के बाद आरोपियों को वनभूलपुरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम अमान निवासी इंद्रानगर, वसीम निवासी पप्पू का बगीचा वनभूलपुरा और वसीम निवासी चौनल गेट मलिक का बगीचा बताया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह नशे के आदी हैं। नशे का खर्च चलाने के लिए उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी आरटीओ प्रीति, रविंद्र खाती, राजेंद्र प्रसाद, एहसान अली, चंदन सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *