स्कूटी से हजारों की रकम उड़ाई

हल्द्वानी। एक व्यक्ति लिफ्ट लेने के बहाने युवक ने स्कूटी से हजारों की रकम उड़ा ली। पीडित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को सौंपी तहरीर में सूरज सिंह बिष्ट पुत्र दीवान सिंह बिष्ट निवासी कमलुवागांजा ने कहा है कि वह विगत दिवस स्कूटी पर सवार होकर बाजार से घर की तरफ जा रहा था कि तभी ललित जोशी नामक युवक ने उससे लिफ्ट मांग ली। आरोप है कि जब वह कुसुमखेड़ा के पास किसी काम के लिए रूका तो ललित उसकी स्कूटी से पांच हजार की नगदी लेकर फरार हो गया। पीडिघ्त की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।