महिला की मौत के मामले में ससुरालियों के खिलाफ तहरीर

fir

हल्द्वानी। महिला की मौत के मामले में मायके पक्ष ने ससुरालियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी है। जिसमें उसे दहेज के लिए प्रताडित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को सौंपी तहरीर में जयकृष्ण विहार, धार बिठौरिया नंबर 1 मनोहर सिंह पुत्र कुंवर सिंह देउपा ने कहा है कि उसकी पुत्री गीतांजलि का विवाह 30 नवम्बर 2020 को अभिनव मेहरा पुत्र बालम सिंह मेहरा निवासी मोहिनी विहारए ब्लॉक ऑफिस के साथ संपन्न हुआ। विवाह में सामर्थ्यानुसार दान व उपहार भी दिए गए। लेकिन इससे नाखुश दहेजलोभी ससुराली उससे और दहेज में पांच लाख की मांग करने लगे। असमर्थता जताने पर उसे प्रताडिघ्त किया जाने लगा और बात.बात पर मारपीट की जाने लगी।
इस बीच 29 मई को ससुरालियों की प्रताडना से आजिज आकर उसकी पुत्री गीतांजलि ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर मौत को गले लगा लिया। मामले में पीडिघ्त ने पुलिस से आरोपी ससुरालियों पति अभिनव मेहरा के अलावा सासए ननद प्राची बिष्ट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *