आग में फंसे तीन साल के मासूम के लिए देवदूत बने सुनील कुमार व उसका साथी

रामनगर। नैनीताल जिले के रामनगर में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। मोहल्ला भवानीगंज क्षेत्र में तीन मंजिला घर में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। हादसे के वक्त घर में तीन साल का मासूम ही था, जिसे वहीं के रहने वाले सुनील कुमार ने अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर बचाया। बच्चे को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, क्योंकि धुएं के कारण मासूम बेहोश हो गया था। जानकारी के मुताबिक विनोद अपने परिवार के साथ भवानीगंज क्षेत्र में किराए के मकान में रहते है। दंपति बुधवार सुबह को मजदूरी करने गए थे। वहीं उनके दो अन्य बच्चे भी स्कूल गए थे। घर में तीन साल का मासूम मंयक अकेला था। इसी बीच घर में सुबह अचानक से आग लग गई। मासूम काफी चिल्लाया भी होगा, लेकिन तीन मंजिला मकान होने के कारण मासूम की आवाज सड़क तक भी नहीं आ पाई।
इसी बीच वहां से गुजर रहे स्थानीय निवासी सुनील कुमार की नजर मकान की तरफ पड़ी तो देखा कि अंदर से धुंआ निकल रहा था। उन्होंने आसपास के लोगों को घर में आग लगने की जानकारी दी। लेकिन जब लोगों को पता चला कि इस घर में एक छोटा बच्चा भी बंद है, तो लोग घबरा गए, लेकिन आग की लपटो को देखकर किसी की भी अंदर जाने की हिम्मत नहीं हुई।
इसी बीच सुशील कुमार अपने एक अन्य सहयोगी को लेकर मकान में पहुंचे और उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़कर तुरंत तीन साल के मयंक को आग की लपटों से बाहर निकाला। बच्चा धुएं के कारण घुटन से बेहोश हो चुका था। जिसके तत्काल निजी चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों भी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड के अधिकारी उमेश परगाई ने बताया कि किराए पर रहने वाले विनोद के मकान में आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। वैसे अभी मामले की जांच की जा रही है। घर में रखा सभी सामान जल चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *